खांडेपुर गांव में घुसे बदमाश, ग्रामीणों ने खदेड़ा
घुंघचाई। बदमाश होने का क्षेत्र में शोरगुल आम और खास हो गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात चौकी क्षेत्र के खांडेपुर गांव में एक फार्मर के यहां बदमाश घुस गए लेकिन ग्रह स्वामी के जगने के कारण वे चोरी करने में सफल नहीं हुए। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के अलावा कोतवाली पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस ऐसे घटनाक्रम की जानकारी से अनभिज्ञता जता रही है लेकिन बड़े पैमाने पर ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं और यह जो घटनाक्रम है इसके बाद शनिवार को खांडेपुर के सिख समुदाय के लोग बड़ी तादाद में स्थानीय चौकी में देखे गए। पुलिस घटनाक्रम को दबाने का प्रयास कर रही है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें