♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्रावणी काव्य संध्या : माला के अनमोल मोती निकले कविगण, कवियत्रियों ने भी किया कमाल, सजीव देखिये व सुनिये सुंदर व मनमोहक काव्यपाठ

योग चेतना समिति पूरनपुर द्वारा नगर के अमोल बैंकट हाल में श्रावणी काव्य संध्या का आयोजन किया गया।

इसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती जी के पूजन से हुआ।

वरिष्ठ कवि आलोक मिश्र ने मां वाणी की वंदना पढ़ी-

इस लिंक से देखें पूरा कार्यक्रम-

https://youtu.be/pVfAjP9pV_g

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सुप्रसिद्ध कवियत्री व कलीनगर की उप

जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने कुछ यूं फरमाया-

https://youtu.be/BS4ToYLx5Rc

श्रोताओं की भारी मांग पर उन्होंने दूसरे राउंड

में भी शानदार काव्य पाठ किया-

https://youtu.be/rjTbL4FxAbw

अखिल भारतीय साहित्य परिषद पीलीभीत के

अध्यक्ष संजय पांडे गौहर ने रचना पाठ किया

https://youtu.be/YD8LvAxdEG0

ओजकवि डॉक्टर कमलकांत तिवारी ने

कुछ इस तरह समा बांधा-

https://youtu.be/q_gg5rZHhTo

कार्यक्रम के संयोजक कवि व पत्रकार सतीश

मिश्र अचूक ने भी रचनापाठ किया

https://youtu.be/LGwzuNmaMXk

शाहजहांपुर से आए कवि इंद्र भूषण पांडे उर्फ

इंदु अजनवी ने कुछ इस तरह फरमाया

https://youtu.be/HUjefHkoRg8

पीलीभीत के सुप्रसिद्ध गीतकार संजीव मिश्रा

शशि ने अपने गीतों से इस तरह समा बांधा

https://youtu.be/4HmKwAX7QHw

लखनऊ से आई कवियत्री रंजना सिंह हया ने

कुछ इस अंदाज में रचना पाठ किया

https://youtu.be/X4MDhh-uBwY

वरिष्ठ कवि पंडित राम अवतार शर्मा ने भगवान भोलेनाथ को कई छंद समर्पित किए

https://youtu.be/HUyC0bwlWOA

वरिष्ठ कवि अंशुमाली दीक्षित का रचना पाठ सराहनीय रहा

https://youtu.be/FKFudDrA8AI

हास्य कवि देव शर्मा विचित्र ने अपनी हास्य व्यंग की रचनाओं से लोगों को खूब गुदगुदाया

https://youtu.be/T-HJWTakbJc

वरिष्ठ कवि डॉक्टर ऊदल राम मीत ने मुक्तक सुना कर समा बांध दिया

https://youtu.be/TGsnTHHVSaI

पीलीभीत से आये वरिष्ठ कवि व पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने

हाइकु विधा की कैप्सूल कविताएं सुनाईं।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि रचित दीक्षित ने भी काव्य पाठ किया

https://youtu.be/JKkmaKXUQbw

देश के सुप्रसिद्ध गज़लकार अमिताभ मिश्रा ने कुछ इस तरह सस्वर काव्यपाठ

करके लोगों का दिल जीता

https://youtu.be/brUkaZfryxw

शिक्षिका नीरांजना शर्मा ने देश गीत पढ़कर समा बांध दिया

https://youtu.be/9yeDfDRj6D0

इंटरमीडिएट में जिला टॉपर रही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी पलक वर्मा को योग चेतना समिति द्वारा प्रमाण पत्र व 5100 नगद देकर पुरस्कृत किया।

बिलसंडा निवासी जिले के वरिष्ठ कवि कृष्ण कुमार मिश्रा चंचल की पुस्तक गीता गान का विमोचन भी इस कार्यक्रम में समारोह पूर्वक किया गया।

इस लिंक से देखें-

https://youtu.be/pVfAjP9pV_g

इस अवसर पर श्री मिश्र ने पाठ भी किया

समापन पर योग चेतना समिति के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता, महासचिव राम सनेही वर्मा, स्वागताध्यक्ष रवि गुप्ता, संरक्षक अनंतराम पालिया वी मुकेश खंडेलवाल, बृजेश गुप्ता, सुख लाल वर्मा, संजीव कुमार, निरंकार पांडेय, संदीप खंडेलवाल आदि ने मुख्य अतिथि

विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी, एसडीएम शिखा शुक्ला

व सभी कवि साहित्यकारों का शाल ओढ़ाकर व तुलसी का पौधा भेंट करके सम्मानित किया। अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की लोगों ने काफी सराहना की।

तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, वरिष्ठ पत्रकार नवीन अग्रवाल, सौरभ पांडे, रामनरेश शर्मा, योगेश वर्मा, संदीप शर्मा, रामगोपाल कुशवाहा, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश तिवारी, राजेश अग्रवाल

अनुराग अवस्थी मोहित कवि दिनेश वर्मा कनक, राम शरण मिश्र मयंक, सच्चिदानंद वर्मा, शिवम मिश्र सहित सैकड़ों लोग और भारी संख्या में माता बहनें मौजूद रहीं। देर रात तक अमोल बैंकट हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। अध्यक्ष हर्ष गुप्ता ने सभी का आभार जताया। इस लिंक से सुन सकते हैं उनकी बात-

https://youtu.be/quCm5T56YAE

उन्होंने टीम के साथ सभी को सम्मानित किया-

इस लिंक से देखें पूरा कार्यक्रम

https://youtu.be/pVfAjP9pV_g

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000