
हैपी रक्षाबंधन : इस पर्व पर जरूर करें ब्रह्मकुमारी रीमा बहन के सन्देश पर अमल, फ़िल्म अभिनेत्री अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच और मिस पंजाबन शाजिया ठाकुर ने भी की कोविड की बूस्टर डोज लगवाने की अपील
पीलीभीत। भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के बाद बहनें रक्षाबंधन पर्व पर उनसे रक्षा का वचन भी लेती हैं। आज ऐसा ही एक बचन जिसे संदेश भी कह सकते हैं ब्रह्मकुमारी आश्रम पूरनपुर की रीमा बहन की तरफ से आया है जिसमें उन्होंने अपने सभी भाई बहनों से कोविड की एहतियाती खुराक लेने की अपील की है। इस लिंक से सुनें बहन जी का सुंदर संदेश-
इस लिंक से तिरंगे को लेकर बहन जी का संदेश सुन सकते हैं-
इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच ने भी इसी तरह का संदेश फ़िल्म नगरी मुम्बई से आपके लिए भेजा है-
https://youtube.com/shorts/zUy_baCUQXE?feature=share
इस लिंक से भी सुनें-
https://fb.watch/eQSDxuCtDI/?mibextid=PdaYdh
फिल्म प्रोड्यूसर, गीतकार ब कंपोजर राम अग्निहोत्री उर्फ राम भैया का संदेश भी कुछ इसी तरह का है-
इस लिंक से भी सुनिये-
https://fb.watch/eQSF_5n6Gp/?mibextid=PdaYdh
कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए यूनिसेफ इंडिया व एसएसडीएस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इन संस्थाओं द्वारा प्रसारित किया गया मिस पंजाबिन साजिया ठाकुर का जागरूकता सन्देश इस लिंक से सुनिये-
इस लिंक से भी सुन सकते हैं
https://youtube.com/shorts/kYENCiXk0TU?feature=share
उधर पूरनपुर से समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने भाइयों की रक्षा के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की अनिवार्यता का संदेश देते हुए विधायक बाबूराम पासवान एवं प्रभारी निरीक्षक अशोकपाल के साथ गोमती के त्रिवेणी घाट घाटमपुर में 10 लोगों को हेलमेट वितरित किए और जो लोग हेलमेट लगाकर चल रहे थे उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस लिंक से देखिए संदीप खंडेलवाल का यह सुंदर कार्य-
आप सबको रक्षाबंधन पर्व की समाचार दर्शन24 के संपादक कवि व पत्रकार सतीश मिश्र की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। कोविड काल का रक्षाबंधन कैसा था। आप इस लिंक से सुन सकते हैं सतीश मिश्र रचित और विपिन मिश्र द्वारा गाया गया यह गीत-
इस लिंक से पण्डित अनिल शास्त्री से जानें रक्षाबंधन पर्व मनाने का शुभ मुहूर्त-
अंत मे थोड़ा हंस भी लीजिये। इस लिंक से लॉक डाउन काल के रक्षाबंधन के हास्य के झटके जरूर सुनें-
और हां हंसी अपनी जगह है लेकिन कोविड की बूस्टर डोज लेना बिल्कुल ना भूलें । पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार भी कोविड-19 एहतियाती टीका लगवाने के लिए निरंतर जनता को जागरूक कर रहे हैं। ध्यान रहे कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिन के लिए भारत सरकार अपने नागरिकों को कोविड-19 बूस्टर डोज निशुल्क उपलब्ध करा रही है । इसलिए इसे जरूर लगवाएं। मैं लगवा चुका हूँ और इससे कोई भी असुविधा नहीं होती। आप सब को पुनः रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका अपना-सतीश मिश्र 9411978000
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें