♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूरनपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का जन्मोत्सव, पीलीभीत में कार्यक्रम आज, आ रहे केंद्रीय मंत्री वीएल वर्मा 

पूरनपुर। 16 अगस्त 2022 को अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का जन्मोत्सव समारोह पूरनपुर के मंगलम बैंक्विट हॉल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें लोध किसान समाज के बड़ी संख्या में लोग पधारे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राम सरन वर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि

लोधी समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली और पुराना है। इस गौरवशाली इतिहास को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है और उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में हमारे समाज की सबसे बड़ी आबादी है और बड़ी आबादी होने के हिसाब से हमारे जनपद का सांसद भी हमारे समाज का होना चाहिए जो हमारा हक है।


मुख्य वक्ता के रूप में बरखेडा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने अपने संबोधन में आज के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि मैं सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करता हूं

लेकिन मैं यह कैसे भूल सकता हूं कि मैं जिस जाति में पैदा हुआ हूं उस जाति के सम्मान के लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहा हूं और रहूंगा।

इस लिंक पर क्लिक करके सुनिये उनका भाषण-

https://youtu.be/dmWlnDBynzI

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान ने सदन को संबोधित करते

हुए कहा कि मैं लोधी किसान समाज के मान सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा तथा

राष्ट्रीय लोधी महासभा पूरनपुर के द्वारा श्री पासवान जी को समाज की कुछ मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया।

जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र मांगे पूरी करने का वचन दिया।


पूर्व विधायक बरखेडा किशनलाल राजपूत ने भी सभी को एकजुट होकर रहने के लिए आवाहन किया और कहा की एकता में ही सभी समस्याओं का निदान संभव है।
समारोह में उपरोक्त अतिथियों के अतिरिक्त बहुत बड़ी संख्या में पूरनपुर ब्लाक के प्रधान गण

सर्वश्री छोटेलाल वर्मा प्रधान निजामपुर उर्फ लाह, राममूर्ति राजपूत प्रधान गढां कला, रामअवतार वर्मा प्रधान लाह, वर्मा प्रधान गजरौला खास, नरेश वर्मा प्रधान दुधिया खुर्द, अर्जुन वर्मा प्रधान धर्मापुर खुर्द, ठाकुर प्रसाद वर्मा प्रधान लुकटिहाई, राम दुलारे बर्मा प्रधान पुन्नापुर टांडा, राजाराम वर्मा प्रधान पिपरिया

दुलाई, श्री कृष्ण वर्मा प्रधान गरीबपुर, रामेश्वर दयाल राजपूत प्रधान खमरिया पट्टी, कोमल प्रसाद राजपूत प्रधान महद खास, नंदराम राजपूत प्रधान दोदपुर, केपी वर्मा प्रधान अभय पुर, बृजेश वर्मा प्रधान बांग्ला, भूप राम वर्मा प्रधान शाहगढ़ , रामकिशोर वर्मा प्रधान

उदयपुर खुर्द, रम्पुरा फकीरे प्रधान रामअवतार वर्मा, सुंदर लाल वर्मा प्रधान खासपुर, निरंजन लाल वर्मा प्रधान इटौरिया ज. बिहारीपुर , चंद्र प्रकाश वर्मा प्रधान आसपुर, रामकुमार वर्मा प्रधान प्रसादपुर , रामबहादुर राजपूत प्रधान सपहा, श्रीपाल वर्मा प्रधान बहादुरपुर बुजुर्ग एवं पूरनपुर ब्लॉक के अनेक क्षेत्र पंचायत के सदस्य गण तथा राष्ट्रीय लोधी महासभा

पूरनपुर के पदाधिकारी सर्व श्री महेंद्र सिंह लोधी, रामसनेही वर्मा, अखिलेश वर्मा, सच्चिदानंद वर्मा, ढाकन लाल वर्मा, सुकलाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, गगन वर्मा, प्रदीप वर्मा, सरवण वर्मा, धर्मपाल वर्मा, राम दुलारे वर्मा, बालक राम वर्मा, रामअवतार वर्मा, राम रतन लाल वर्मा, सोनू वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, रामकुमार वर्मा, आदर्श वर्मा, राजेश लोधी, जंग बहादुर

राजपूत, मुकुंद राम राजपूत, बादशाह वर्मा, राम सिंह राजपूत, राम दुलारे वर्मा, रामनाथ वर्मा ,गिरधारी लाल वर्मा, अवधेश वर्मा, रामचंद्र लाल वर्मा, गंगाराम वर्मा, मुकेश वर्मा ,विनय वर्मा, तौले राम वर्मा, बीएल वर्मा, सत्यपाल वर्मा, फकीरे लाल वर्मा, अशोक वर्मा, प्रभु दयाल लोधी, लालाराम वर्मा, कालीचरण वर्मा , ओमकार वर्मा, राकेश वर्मा, रामचंद्र लाल, वर्मा छोटे लाल वर्मा, द्वारका प्रसाद वर्मा ,छत्रपाल वर्मा, बालक राम वर्मा, दीनदयाल वर्मा आदि सैकड़ों लोध किसान समाज के बंधुओं ने भाग लिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेंद्र सिंह लोधी ने तथा संचालन श्री राम सनेही वर्मा द्वारा किया गया।
समारोह का प्रारंभ राष्ट्रगान से किया गया। इस लिंक से सुनिये राष्ट्रगान-

https://youtu.be/E8RwccueIuI

उसके पश्चात अमर शहीद वीरांगना के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अतिथि गणों द्वारा की गई। अंत में सभी लोग महासभा द्वारा आयोजित सामूहिक भोज में भी शामिल हुुुए।

उधर पीलीभीत में वीरांगना अवंतीबाई लोधी का जन्मोत्सव आज मनाया जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में भी पहुंचने की अपील महासभा द्वारा जारी की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000