पीलीभीत के आशु कवि सतीश मिश्र “अचूक” से सुनिये पत्रकारों का हाल
पीलीभीत। दूसरों की व्यथा कथा छापने वाले पत्रकार अपने दिल में काफी अधिक दर्द दबाए बैठे रहते हैं परंतु दूसरों से शेयर भी नहीं करते। इसके चलते वे कुंठित भी होने लगते हैं। पीलीभीत के आशु कवि व वरिष्ठ पत्रकार सतीश मिश्र “अचूक” ने “पत्रकारों का हाल” अपने एक गीत में लिखा है। इस लिंक पर क्लिक करके आप सुन सकते हैं यह गीत जिसे उन्होंने पीलीभीत में प्रेस क्लब के कार्यक्रम में ग्रांड शारदा होटल में सुनाया था-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें