♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हिंदी दिवस : 14 सितंबर बुधवार को पूरनपुर के एपी कॉलेज में होगा आर्य समाज का कवि सम्मेलन, आना जरूर क्योंकि आपको माँ वाणी के पुत्रों ने बुलाया है

बरेली, बदायूं व लखीमपुर सहित कई जिलों के कवि करेंगे मातृ भाषा का गुणगान, इस लिंक से सुनें उनकी बात-

https://youtu.be/Nu9u7QtbkvQ

पूरनपुर। हिंदी दिवस पर पूरनपुर में आर्य समाज द्वारा ‘हिंदी से है हिंदुस्तान’ कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। यह कार्यक्रम नगर के एपी इंटर कॉलेज में होगा। आयोजकों द्वारा आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। 14 सितंबर को हिंदी दिवस है। इस दिन शाम 7 बजे से शेरपुर रोड स्थित आर्य पाठशाला इंटर कॉलेज में कविता की महफ़िल सजेगी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नगर निवासी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू हैं। कवि दिनेश वर्मा कनक व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक के संयोजन में यह कार्यक्रम हो रहा है।

यह कवि आ रहे बाहर से, सुनें उनकी बात-

https://youtu.be/Nu9u7QtbkvQ

इसमें कविता पाठ करने लखीमपुर खीरी के सुनीत वाजपेयी, शाहजहांपुर के ब्रम्ह स्वरूप मिश्र ब्रम्हा, बरेली के अमित मनोज व गोपाल पाठक और बदायूं के पवन शांख्यधार आ रहे हैं।

पीलीभीत से वरिष्ठ पत्रकार व कवि अमिताभ अग्निहोत्री, साहित्य भारती के अध्यक्ष संजय पांडे गौहर, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा आ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित राम अवतार शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान और विशिष्ट अतिथि व कवयित्री के रूप में कलीनगर की एसडीएम शिखा शुक्ला भी मौजूद रहेंगी।

इसके अलावा पूरनपुर के चुनिंदा कवियों का काव्य पाठ भी इस कार्यक्रम में सुनने को मिलेगा। आयोजक मंडल के डॉक्टर तेजबहादुर सिंह तेजू, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानी, ठाकुर निरंजन सिंह कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा हिंदीसेवी कवि व साहित्यकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस लिंक से सुने आमंत्रित कवियों की बात-

https://youtu.be/Nu9u7QtbkvQ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000