
गन्ना कॉलेज : एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी, सीओ ने महिला सशक्तिकरण के बारे में किया जागरूक
पूरनपुर (पीलीभीत)। आज गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरनपुर पीलीभीत में नई शिक्षा नीति 2020 एक रोजगारपरक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता आशुतोष गुप्ता उप जिलाधिकारी पूरनपुर एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री ज्योति यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर उपस्थित रहे ।
प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने उप जिला अधिकारी का पुष्प भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीओ सुश्री ज्योति यादव जी का मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ रेखा सिंह ने पुष्प भेंट पर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। संजय कुमार श्रीवास्तव उप प्रबंधक का
स्वागत डॉ सौरभ सक्सेना ने शाल ओढ़ाकर किया। प्राचार्य डॉक्टर सुधीर शर्मा ने अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्र – छात्राओं को रोजगार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
मुख्य वक्ता उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने छात्र- छात्राओं को नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सुश्री ज्योति यादव
जी ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के संबंध में शासन की योजनाओं के बारे में बताया एवं छात्राओं को प्रत्येक पल सहयोग का आश्वासन दिया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण ने अपने विषय से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के डॉ वी. के. शर्मा ,डॉ मधुर मिश्रा, डॉ अरविंद कुमार
दीक्षित, डॉ अनिॅता दीक्षित, तहमीना शम्सी, डॉ हरिशंकर, डॉ सौरभ सक्सेना, अनूप कुमार शुक्ला, डॉ रंजना सिंह, शाहिद खान उपस्थित रहे। डॉ रेखा सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पिंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें