♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मानक से अधिक डीएपी बेचने वाले तीन उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, 5 सहकारी समितियों पर कार्रवाई की संस्तुति

पीलीभीत। खरीफ 2022 मे जनपद के टॉप-20 डी0ए0पी0 उर्वरक विक्रेताओं की माह अप्रैल से अगस्त,2022 की सूची पोर्टल से निकालकर अधिक डी0ए0पी0 बिक्री करने वालें उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध उचित कार्यवाही को अमल मे लाये जाने के क्रम में माह अप्रैल से अगस्त 2022 तक जनपद के टॉप-20 की सूची में से मानक से अधिक डी0ए0पी0 बिक्री करने वाले 09 उर्वरक विक्रेताओं जिसमें से 05 सहकारी समितियॉ, 01 निजी उर्वरक विक्रेता, 01 औधानिक उत्पादन विपरण सह0 समिति, इन्द्रानगर, 01 कृभकों केन्द्र एवं 01 इफको ई बाजार पूरनपुर पीलीभीत उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये थे। जिसके क्रम मे इनका स्पष्टीकरण कार्यालय में प्राप्त हुआ, जिसका अध्ययन करने के उपरान्त सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक, सह0 पीलीभीत को उक्त 05 सहकारी समितियों के विरूद्ध जॉच एवं कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। साथ ही अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनपद के उक्त टॉप-20 की सूची मे से 03 उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक प्राधिकार पत्र दिनांक 15.10.2022 को निरस्त करते हुए पी.ओ.एस. मशीन निर्धारित अवधि में कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसका विवरण निम्न प्रकार है मै0 पीलीभीत खाद निगम, मण्डी समिति पीलीभीत, मै0 इन्द्रानगर औधानिक उत्पादन विपरण सह0 समिति, इन्द्रानगर जनपद पीलीभीत, मै0 इफको, ई-बाजार पूरनपुर जनपद पीलीभीत। आगामी दिनों मे भी किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। तथा प्रत्येक उर्वरक विक्रेता निजी/सहकारिता को निर्देशित किया जाता है कि कृषक की खतौनी एवं लगायी जानें वाली फसल के संस्तुति अनुसार ही उर्वरक बिक्री की जायें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000