♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कवि व पत्रकार सतीश मिश्र सहित दर्जन भर की मिला “पूरनपुर गौरव सम्मेलन”

दर्जन भर हस्तियों को पूरनपुर गौरव सम्मान

-विधायक बाबूराम पासवान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि और एसडीएम व तहसीलदार ने किया सम्मानित

-रामलीला मेले के लिए भूमि दान करने वालों के परिजन भी सम्मानित

पूरनपुर (पीलिभीत)। ऐतिहासिक रामलीला मेले में आयोजित कवि सम्मेलन के अवसर पर पूरनपुर की दर्जन भर विशिष्ट हस्तियों को पूरनपुर गौरव सम्मान 2022 से नवाजा गया। पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू, एसडीएम आशुतोष गुप्ता और तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने यह सम्मान प्रदान किए। इसमें वरिष्ठ साहित्यकारों के रूप में अंशुमाली दीक्षित, पंडित राम अवतार शर्मा, ओमप्रकाश पांडे मंजुल, आलोक मिश्र और डॉक्टर यूआर मीत को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता व साहित्य के क्षेत्र में सतीश मिश्र अचूक को पूरनपुर गौरव सम्मान दिया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में शिवराम सागर मिश्र उर्फ ललुआ पड़रिया, हाजी लियाकत अली उर्फ भूरे भाई, संदीप खंडेलवाल, उन्नत खेती के क्षेत्र में गुरु मंगत सिंह चीमा और रामलीला मेले के लिए भूमि दान करने वाले श्रीराम खंडेलवाल के प्रपौत्र विवेक खंडेलवाल और हाजी मरहूम हबीब कुरैशी की नातिन हज्जन रेशमा खातून उर्फ बेवी कुरैशी को पूरनपुर गौरव सम्मान दिया गया। इस मौके पर नगर के विशिष्ट जन मौजूद रहे और सभी ने प्रशासन के इस निर्णय की सराहना करते हुए सम्मानित लोगों को वास्तव में इसका हकदार बताया। लोगों ने कहा कि जमीन दान करने वालों को सम्मान करने का निर्णय भी बढ़िया है। यह सम्मान निरंतर प्रतिवर्ष जारी रखने की मांग भी उठी। कार्यक्रम में अशोक खंडेलवाल, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू, हर्ष गुप्ता, रवि गुप्ता मनोज गुप्ता सोना, सुंदरलाल नेताजी, दुष्यंत शुक्ला, संजय गुप्ता, आशिष शुक्ला, मुनेंद्रपाल सागर, अचलेंद्र मिश्रा, अनुराग अवस्थी मोहित, इंदुधर दीक्षित, विश्वनाथ कुशवाहा, रामसनेही वर्मा, सुभाष मिश्रा सहित हजारों लोग मौजूद रहे। पीलीभीत के वरिष्ठ कवि संजीव मिश्रा शशि की पुस्तक द्वारे द्वारे दीप धरूंगा का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया। विधायक, एसडीएम ने व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी कवि व साहित्यकारों को भी सम्मानित किया। मंच की ओर से विधायक, एसडीएम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया। राजस्व निरीक्षक केके शुक्ला, लेखपाल विकास मौर्य व अनिल गौतम भी सम्मानित किये गए। इस लिंक से देखें वीडियो-

https://youtu.be/htrv8pfBHK0

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000