
निजी ट्यूवेल पर मीटर लगाने का किसानों ने किया विरोध, अफसर बोले मीटर से मतलब नहीं किसानों से पूर्व की भांति लिया जाएगा केवल फिक्स चार्ज
पूरनपुर। निजी ट्यूबवेल में बिजली मीटर लगाने से किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और उन्होंने इसका विरोध करते हुए मीटर हटाने की मांग बिजली विभाग से की है। अन्यथा की स्थिति में खुद मीटर उखाड़ देने का चैलेंज किया है।
इस लिंक पर क्लिक करके देखिए व सुनिए किसानों की बात-
अन्नदाता किसान यूनियन से ताल्लुक रखने वाले किसान नेता बलजिंदर सिंह ने बताया कि सरकार ने चुनाव में निशुल्क बिजली देने का वादा किया था परंतु अब मीटर लगाए जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है। इसी कारण विरोध हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिपरिया मजरा, भगवंतापुर, मुझा कला, रम्पुरा कोन, औरंगाबाद सहित समूचे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर उन लोगों ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भी भेजा है।
इस बारे में बिजली विभाग के अधिशाशी अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि यूपी कानपुर में कौन पिक्चर सिर्फ पूजा की पाठ्य खपत का पता लगाने के लिए लगाए जा रहे हैं किसानों से वही दिया जाएगा जो उनसे पहले लिया जा रहा था इसलिए किसानों को किसी तरह से डरने की या परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें