कलीनगर एसडीएम शिखा शुक्ला ने अग्निपीड़ित को सौंपी राहत सामग्री
कलीनगर। गत दिनों पूर्व पिपरिया जयभद्र गांव में आग लगने से प्रेम गिरि का गृहस्थी का सामान जल गया था तथा एक गाय भी झुलस गई धी। एसडीएम शिखा शुक्ला ने आज गांव जाकर पीड़ित को राशन सहित कुछ जरूरी सामान सहायता के तौर पर सौंपा। रिपोर्ट-कुलदीप सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें