
ट्राली के नीचे दबकर मजदूर की मौत, चालक की हालत भी बिगड़ी
घुंघचाई। ईट बिक्री करने आए ट्रैक्टर ट्राली से श्रमिक गिरकर ट्राली से कुचल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटनाक्रम का हादसा देखकर चालक को भी अटैक पड़ गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर उसे उपचार को भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी और शव को पीएम के लिए जनपद मुख्यालय भेजा गया। घटनाक्रम से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दियूरिया कोतवाली के गांव रहमानपुर निवासी अजय पाल ट्रैक्टर ट्राली से ईट भट्टा से ईट खरीद कर बिक्री का काम करता है। गांव के ही कालीचरण पुत्र बाबूराम उम्र 48 बतौर श्रमिक के रूप में ईंटे उतारने के लिए उसके साथ आया था। सिमरिया गांव में सभी लोगों ने एक जगह भोजन किया और फिर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर केशवपुर गांव के लिए निकले थे। तभी कालीचरण ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़ने के दौरान अपना संतुलन खो बैठा और ट्राली के नीचे आकर दब जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटनाक्रम को देखकर चालक अजय पाल भी अचेत हो गया। मामले की भनक पर ग्रामीण दौड़ पड़े और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और अचेत हुए चालक को उपचार के लिए एंबुलेंस से भेजा गया।
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।
पत्नी की काफी समय पहले हो चुकी है मौत
मृतक की पत्नी काफी दिन पहले ही चल बसी थी। इस दौरान उसने कम पूंजी में अपने 5 बच्चों की परवरिश की। तीन बेटियों में से दो की शादी कर दी। तीसरी बेटी रेखा की शादी के लिए इस बार तैयारी थी लेकिन यह उसकी हसरत हसरत बन कर रह गई। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें