![Featured Video Play Icon](https://samachardarshan24.com/wp-content/plugins/featured-video-plus/img/playicon.png)
घुँघचाई मॉडल थाने में प्रभारी निरीक्षक ने ली क्षेत्रीय प्रधानों व संभ्रांत लोगों की बैठक
घुंघचाई। मॉडल थाना की कमान संभालने आए थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने आज प्रधानों और संभ्रांत लोगों की बैठक ली। इसके अलावा प्रथम चार्ज पर उनका गर्मजोशी से ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। समस्याओं के बारे में थाना प्रभारी ने जाना और पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने का भरोसा दिया। बोले अधिकारियों को नवीन मॉडल थाना में जरूरत के हिसाब से स्टॉफ़ और वाहनों को उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है। घुंघचाई को मॉडल थाने का दर्जा मिल चुका है। अब यहां पर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही सभी कामकाज दुरुस्त हो चुके हैं। मॉडल थाने के प्रथम थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के अलावा संभ्रांत लोगों की बैठक ली और क्षेत्र की समस्याएं और अपराध पर कैसे अंकुश लगाया जाए इसको लेकर के सुझाव जाने। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस समाज के लोगों की मित्र है और अगर कोई समस्या है तो वह लोग स्वयं आकर बताएं और कहीं अपराधिक घटनाएं घटित होने वाली हैं तो उनकी भी सूचना समय रहते दी जानी चाहिए। इस लिंक से सुनें-
इस दौरान पहले थाना प्रभारी के रूप में उनका माल्यार्पण कर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण शंकर शुक्ला, संदीप त्रिवेदी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, ललित शुक्ला, ठाकुर प्रसाद, रामनिवास शर्मा, रामचंद्र वर्मा, पोथीराम, सुनील पासवान, मोहन स्वरूप पासवान, दिलबाग सिंह, परमजीत सिंह, राजवीर वर्मा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें