पूरनपुर में एसडीएम के प्रयास से स्कूली छात्र छात्रों को 15 फीसदी छूट पर मिलेंगे हेलमेट
पूरनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान में जहां विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं वहीं लोगों के सामने यह समस्या रहती है कि हेलमेट काफी महंगे दाम पर मिलते हैं एवं अच्छी क्वालिटी के नहीं मिल पाते हैं। अब पूरनपुर के उप जिलाधिकारी
आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में रोटरी क्लब रॉयल्स के पदाधिकारी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल एजेंसी खंडेलवाल ऑटो मोबाइल्स माधोटांडा से स्कूली छात्र छात्राओं को 15 फीसदी छूट पर हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बात की लिखित जानकारी एजेंसी स्वामी ने पत्र में दी है।
जिसमें उल्लेख किया है कि एसडीएम के मार्गदर्शन में व उनकी प्रेरणा से यह कार्य कर रहे हैं। छूट पर हेलमेट मिलने से छात्राओं को हेलमेट खरीदने में आसानी होगी और अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं हेलमेट लगाएंगे। इससे एक तो यातायात के नियमों का पालन होगा और अन्य लोग युवाओं से प्रेरित भी होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें