
नारायण टॉवर पर यातायात जागरूकता के तहत चालकों व छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ
पूरनपुर। गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने उत्तर प्रदेश दिवस पर सदैव की भांति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात जागरूकता के दो कार्यक्रम किए। पहले कार्यक्रम में उन्होंने नारायण टावर पर पूरनपुर-पीलीभीत मैजिक यूनियन के अनेकों ड्राइवर को
एकत्र करके उन्हें यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई और चर्चा की। देखें वीडियो-
इसके पश्चात टावर पर ही पंचम दास इंटर कॉलेज के सैकड़ों बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें
भी जागरूकता सड़क सुरक्षा, नियम पालन की शपथ दिलाई गई। देखें वीडियो-
यहां फिजियो राजीव शुक्ला, परमीत, गिरीश, अनीता बाजपेई, सुरेश, रमेशपाल, रेनू, अंकित, नीलम खंडेलवाल, महेंद्र, जेपी वर्मा आदि लोग रहे। इससे पूर्व भी श्री खंडेलवाल द्वारा तीन बार जनपद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है एवं समय-समय पर
हेलमेट वितरण कर भी लोगों को नियमपालन के प्रति जगाते रहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें-
पूरनपुर में एसडीएम के प्रयास से स्कूली छात्र छात्रों को 15 फीसदी छूट पर मिलेंगे हेलमेट-
https://samachardarshan24.com/37983/
जन सेवा व समाज सेवा हेतु उनको कई सम्मान व पुरस्कार भी मिल चुके हैं।