♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बेहतरीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं पूरनपुर के हरविंदर सिंह मान

वन्यजीवों व पक्षियों की पहचान के साथ कैमरे में कैद करके महसूस करते हैं सुख-शांति


पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपने आप में बेहद खूबसूरत है। इसमें वन्यजीवों का दुर्लभ संसार बसा हुआ है। कुछ लोगों की लालसा इनके दर्शन करने की रहती है जबकि कुछ लोग इन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं। कई फोटोग्राफर वाइल्डलाइफ के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं और टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा समय-समय पर बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता रहा है परंतु कुछ ऐसे गुमनाम वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं जो अपनी पहचान उजागर किए बिना ही जंगल में भटकते रहते हैं और अपने बेहतरीन कैमरों में प्राकृतिक नजारों, वन्यजीवों व पक्षियों के सुंदर फोटो व वीडियो कैद करते रहते हैं। ऐसे ही गुमनाम फोटोग्राफर हैं पूरनपुर के गांव मनहारिया खुर्द कला के सरदार हरविंदर सिंह मान। वे स्टूडेंट के विदेश में शिक्षण हेतु उनकी काउंसलिंग का एक केंद्र खमरिया पट्टी गांव में चला रहे हैं। सप्ताह में 5 या 6 दिन काम करने के बाद वे एक दिन प्रकृति के दुर्लभ चित्रों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए निकाल लेते हैं। चुपचाप अपनी कार लेकर जंगल की तरफ निकल जाते हैं और पीटीआर के नियमों का पालन करते हुए जंगल के आसपास रहकर वन्यजीवों व पक्षियों के चित्र और वीडियो अपने हाईटेक कैमरे में संजोते रहते हैं। जंगल के राजा बाघ से लेकर मासूम विदेशी पक्षियों तक के सुंदर चित्र हरविंदर सिंह मान के कैमरे में सुरक्षित हैं।

उन्होंने अपने लैपटॉप में कई फोल्डर बना रखे हैं जिसमें वन्यजीवों अथवा प्रकृति के चित्र सुरक्षित करते हैं। कुछ लोग ऐसे दुर्लभ फोटो बेचकर मुनाफा कमाने को शौक मानते हैं जबकि हरविंदर सिंह पेशेवर नहीं हैं वल्कि उन्हें सिर्फ यह चित्र अपने कैमरे में कैद करने और उन्हें संकलित करने का ही शौक है। वे बताते हैं कि वन्यजीवों से लेकर चिड़ियों का संसार काफी सुंदर है। प्रकृति की सुंदरता भी बेमिसाल है। इसके चित्र देखकर व खींचकर उनके मन को शांति प्राप्त होती है। हरविंदर सिंह चाहते हैं कि जंगल के किनारे उनकी एक छोटी सी कुटीर हो जहां समय बिताकर वे अपने शौक को पूरा कर सकें। इसके लिए वे जंगल के आसपास थोड़ी सी जमीन का टुकड़ा भी तलाश रहे हैं। हरविंदर सिंह जिले की प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर के सगे भाई हैं परंतु वे अक्सर अपनी यह पहचान उजागर नहीं करते और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व प्रकृति प्रेमी के जरिए अपनी एक अलग पहचान कायम करने में जुटे हुए हैं।

प्रकृति प्रेमी हरविंदर सिंह ने रानीखेत में एक सुंदर सा लॉज बना रखा है, जहां वे अक्सर प्रकृति के संग रहकर फीलगुड महसूस करते हैं। उनका मानना है कि लोगों के पास धनसंपदा तो बहुतायत में है परंतु मन की शांति सर्वोपरि है और शायद वे इसी शांति की तलाश में अक्सर वनों में भटकते रहते हैं। उन्हें लगता है कि प्रकृति प्रेम व वन्यजीवों को जीवंत देखना व इनके फोटो संकलित करके

सबको दिखाना भी परमसुख की प्राप्ति जैसा ही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000