
गोमती के नवदिया धनेष घाट पर शुरू कराई गई महाआरती
पूरनपुर। आरएसएस के रविन्द्र कुमार नंद की अगुआई में नवदिया धनेश में गोमती नदी के घाट पर आरती हुई। जिसमें ढोल नगाड़े बजाकर गोमती मैया की आरती गाई गई।
इस अवसर पर रविन्द्र कुमार नन्द, राजकीय महाविद्यालय नवदिया धनेश के प्राचार्य डॉ आनन्द प्रकाश जी, पं विवेक जी, कृष्ण गोपाल मौर्य, पुजारी संतराम, कलीनगर के ओमशंकर, अमरैया कलां के दयाराम सहित कई दर्जनों कन्याओं व माता बहनों ने घाट पर पहुंचकर आरती की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें