
पूरनपुर की सहकारी मिल के सीसीओ को सस्पैंड करने को सांसद वरुण गांधी ने केन कमिश्नर को लिखा पत्र
पूरनपुर स्थित सहकारी चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी को हटाने के लिए सांसद वरुण गांधी जिला अधिकारी को पत्र लिख लिख चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी को पत्र लिखकर सीसीओ को निलंबित करने को कहा है। एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई को लिखा गया है। सांसद ने कहा है कि मिल के प्रधान प्रबंधक भी किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। सांसद का आरोप है कि सीसीओ किसानों से अभद्रता करते हैं एवं मिल गेट तथा सेंटरों पर घटतौली करा रहे हैं। किसानों का शोषण करने का भी आरोप लगाया गया है। देखिये सांसद श्री गांधी का पत्र-