
कलीनगर तहसील में छठे दिन भी जारी रहा किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना
कलीनगर। आज दिनांक 25/02/2023 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी कलीनगर तहसील परिसर में जारी है। किसान लगातार धरने पर नारेबाजी कर रहे हैं।किसानों की ज्वलंत समस्याओ को लेकर सo मंजीत सिंह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलीनगर तहसील में धरना चल रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि जब तक प्रशासन किसानों की समस्याओं का निस्तारण नही करता तब तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।किसानों के हितों की लड़ाई के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अपना कदम पीछे नही हटायेगी, इसीलिए आर-पार की लड़ाई जारी है।
धरने पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष कुलवंत सिंह सोनी, जिला उपाध्यक्ष नवदीप सिंह, तहसील सचिव गुरतेज सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, धनीराम, ननक्कू, रामकुमार, आदि किसान उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें