ठगी से नाराज महिलाओं का कोतवाली में प्रदर्शन
आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन हुआ
पूरनपुर, पीलीभीत। महिला की वेशभूषा तंत्र विद्या का कार्य करने वाले व्यक्ति ने झांसे में लेकर लोगों से रुपए हड़प लिए। यही नहीं आरोप है कि कई महिला पुरुषों से जमीन व जेवरात भी हड़प लिए गए। शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जानकारी लगने पर दर्जनों महिला-पुरुष कोतवाली पहुंच गए। यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
शाहजहांपुर जनपद की कोतवाली पुवायां के गांव गणपत पुर का रहने वाला एक युवक पिछले कुछ माह से सिरसा रोड पर स्थित एक धार्मिक स्थल के पास किराए के मकान में रह रहा है। वह महिला के वेशभूषा में रहकर तंत्र विद्या का काम करता है। नगर के अलावा आसपास गांव की महिलाओं और पुरुषों पहुंचते हैं। कुछ दिन पहले आरोपी ने सैकड़ों लोगों से 500 प्रति व्यक्ति से जमा कराकर कार्ड जारी किया। इसमें धार्मिक स्थल पर पहुंचने के दौरान निशुल्क यात्रा और खर्चा मिलने की बात कही गई थी। झांसे में आकर लोगो ने कार्ड बनवा लिए। आरोप है कई महिलाओं और पुरुषों की जमीन और जेवर भी हड़प लिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। बुधवार जानकारी लगने के बाद दर्जनों महिलाएं और पुरुषों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नाराज लोगों ने कोतवाली गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया है। रिपोर्ट-कपिल गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें