
समर मस्ती मेले में कुमार तनय महिलाओं का धमाल, हुए कई गेम
पूरनपुर। कुमार तनय वैश्य महिला संगठन की महिलाओं ने समरमस्ती मेला का आयोजन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष संगीता वैश्य कुमार भगवान कार्तिकेय के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। महिलाओं ने बड़े जोश के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूरे वर्ष के कार्यक्रम की चर्चा भी की गई। पूर्व अध्यक्ष रीना वैश्य ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए हरियाली के पोस्टर और कार्ड लगाकर सेल्फी ली।
कार्यक्रम का आयोजन एक रेस्टोरेंट में रीना, नूतन, राधा, स्मिता, अंजली, श्वेता, पायल, हेमा और शिप्रा के द्वारा किया गया। मेले को मनोरंजनमय बनाने के लिए गेम्स होजी के साथ अंत्याक्षरी भी हुई। स्वाति, खुशवु, ऋचा, प्रगति, कल्पना वैश्य शामिल रहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें