सीबीएसई बोर्ड : सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

पूरनपुर। सेंट जोसेफ स्कूल के दसवीं व 12 के सीबीएसई रिजल्ट में छात्र छात्रओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर

प्रांजल सिंह 95.4%,

अक्षत वर्मा 95.2% के साथ दूसरे व

छवि अग्रवाल 92.6% पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। साइंस में कुल 65 बच्चे पंजीकृत थे सभी ने परीक्षा दी। 59 पास हुए। सफल प्रतिशत 90.76% रहा। कॉमर्स में 45 छात्र पंजीकृत थे इनमे 44 ने परीक्षा दी। 34 सफल रहे। सफल प्रतिशत 79.06% रहा। कक्षा 10 में कुल 103 छात्र पंजीकृत थे जिसमें सभी ने परीक्षा दी 100 बच्चे पास हो गए 97.08% छात्र-छात्राएं सफल रहे। स्कूल के 13 बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए।

दसवीं में अंजिनिता कपूर 97.6 प्रतिशत अंको से स्कूल में प्रथम, आन्या भारती व गुरलीन कौर 95.4% से दूसरे नम्बर पर व स्कूल के शिक्षक रियाज़ अहमद खान के पुत्र

अफराज़ रियाज़ खान 95 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। निलांशी खंडेलवाल और अत्यंत अवस्थी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गणित में शत-प्रतिशत अंक अर्जित किए।

प्रधानाचार्य फादर राजेश प्राइमरी विंग की प्रधानाध्यापिका सिस्टर दीपा ने सफल हुए विद्यार्थियों को पीठ थपथपा कर मुबारकबाद दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों ने मिठाई से दूसरे का मुंह मीठा किया सफल होने की खुशी चेहरे पर देखी जा सकती थी।

खुशिया बांटने के लिए बच्चे स्कूल आए और प्रधानाचार्य व स्टाफ के साथ मिलकर खुशियों का इजहार किया प्रधानाचार्य फादर राजेश ने भी बच्चों को इस सफलता पर बधाई दी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000