गुरु पूर्णिमा पर हुई कवि गोष्ठी, पंडित राम अवतार शर्मा हुए सम्मानित
करता पुनः प्रणाम आप हो मुझको सुर ही।
बतलाया है ज्ञान, मुझे यह सारा गुरु ही।।
गुरु पूर्णिमा पर कवि गोष्ठी का आयोजन शिव शक्ति धाम पूरनपुर में हुआ।
देवनगरी उत्थान परिषद द्वारा आमंत्रित कवियों ने काव्यपाठ कर समां बांध दिया। गुरुवर आदरणीय पंडित Ram Avtar Sharma शर्मा जी की अध्यक्षता रही, उन्हें सम्मानित भी किया गया। आयोजक पंडित अनिल शास्त्री (पुजारी जी) व अन्य मौजूद कविगणों ने आदरणीय श्री शर्मा जी को अंग वस्त्र भेंट कर भगवान के सामने मंदिर में सम्मानित किया। संचालन डॉक्टर Nirajna Sharma जी ने किया। Pt Anil Panday जी ने सभी का स्वागत सत्कार किया। Alok Mishra जी, Dev Sharma Vichitra जी, Amitabh Mishra जी
Harshit Mishra आदि रहे।
इस लिंक से सजीव देखें व सुनें कवि गोष्ठी-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें