कुमार तनय वैश्य महासभा अयोध्या में भगवान कार्तिकेय के नाम पर बनाएगी धर्मशाला
कुमार तनय वैश्य महासभा अब भगवान कार्तिकेय के नाम पर अयोध्या में धर्मशाला बनाएगी। इस हेतु संस्था के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी फैजाबाद से बातचीत की और उन्हें धर्मशाला हेतु जमीन देने को प्रार्थना की। जानकारी देते हुए कुमार तनय वैश्य सभा पूरनपुर के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि कुमार तनय वैश्य महासभा की नवीन कार्यकारिणी भी घोषित की गई जिसमें पूरनपुर के वैश्य बंधुओं की सक्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला। इसमें श्री हरीश चंद्र गुप्ता को राष्ट्रीय संरक्षक श्री नवीन गुप्ता एवं श्री अजय गुप्ता को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रवि गुप्ता को राष्ट्रीय मंत्री श्री हर्ष गुप्ता को परामर्शक एवं श्री अमित गुप्ता को राष्ट्रीय युवा कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में गत वर्ष पूरनपुर में संपन्न हुए कुमार तनय वैश्य सभा के सम्मेलन का शानदार आयोजन करने पर पूरनपुर कुमार तनय वैश्य सभा के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता महामंत्री हर्ष गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया। बैठक शाहाबाद जिला रामपुर में संपन्न हुई। बैठक में अगला राष्ट्रीय सम्मेलन मुरादाबाद में करने का निर्णय लिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें