
अधिवक्ता से अभद्रता करने वाले कोतवाल के खिलाफ भड़के वकील, निलंबन की मांग
पीलीभीत सदर कोतवाल द्वारा अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार को लेकर जिले भर के वकीलों में खासा रोष व्याप्त है। पूरनपुर के अधिवक्ताओं ने आरोपी कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी कर कोतवाली के सामने जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन जताया है। अधिवक्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी कोतवाल के निलंबन की मांग की है। 28 जनवरी को सदर कोतवाल के पी सिंह द्वारा पीलीभीत के अधिवक्ता मुस्ताक अली से अभद्रता की गई थी। इसको लेकर जिले भर के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। पूरनपुर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना की अगुवाई में दर्जनों अधिवक्ताओं ने आरोपी कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कोतवाली के सामने जान लगाकर कोतवाल के निलंबन की मांग की अधिवक्ताओं ने एसपी को संबोधित ज्ञापन एसडीम को सौंप कर आरोपी कोतवाल के निलंबन की मांग की है। इस मौके पर विश्वनाथ शुक्ला, संजय कुमार पांडे, सुनील कुमार वर्मा, रेहान, प्रणय सक्सेना, अरजिंदर महल, संजय शुक्ला, रिफाकत अली खान, विकास चंद्र सक्सेना, हरिओम सक्सेना, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें