समाज के चितेरे संदीप ने रक्षाबंधन पर बांटे हेलमेट, कहा राखी और दुआओं के अलावा हेलमेट करेगा भाइयों की जीवन रक्षा

रक्षाबंधन पर्व पर जनहित में सन्दीप खंडेलवाल ने लोगों को बांटे हेलमेट

इस लिंक से देखिये-

https://youtu.be/OjjrfLhjPiU?si=nbD7C0ID6biONAuQ

रक्षाबंधन के अवसर पर गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने आधा दर्जन हेलमेट राहगीरों को भेंट करते हुए सभी से निरंतर हेलमेट लगाने का वचन लिया।
जैसा कि सभी को पता है कि गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल भैयादूज, रक्षाबंधन, करवा चौथ आदि पर्वो पर हेलमेट वितरण करते आए हैं।
उन्होंने अभियान को जारी रखते हुए इस बार भी रक्षाबंधन पर असम हाईवे पर चीनीमिल के निकट हनुमान मंदिर एवं बाईपास व अन्य स्थानों पर हेलमेट बांटे और वाहन चालक को बहन या पत्नी के हाथ हेलमेट पहनवाए। लोगों से सदैव इसको लगाने का वचन भी लिया।

https://youtu.be/OjjrfLhjPiU?si=nbD7C0ID6biONAuQ
श्री खंडेलवाल ने बताया कि वह अपने जीवन में दुर्घटना को बहुत निकट से देख चुके हैं इसलिए लोगों को सुरक्षित करना उनका मकसद है और वह निरंतर इस कोशिश में लगे रहते हैं। उन्होंने अब तक लगभग 200 हेलमेट वितरित किए हैं।

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000