
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पूरनपुर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
पूरनपुर। आज ठाकुर द्वारा मंदिर पूरनपुर के द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विद्यालयों व सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। यात्रा ठाकुर द्वारा मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड होकर फिर बड़े हनुमान मंदिर व राधा माधव मंदिर होकर, सीताराम मंदिर होते हुए मेन मार्केट से होकर निकली।शोभा यात्रा में महिलाओं और बच्चों ने भी जमकर प्रतिभाग किया।
इस शोभा यात्रा में पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, संदीप खंडेलवाल, नवनीत गुप्ता, हर्ष प्रधान, संजय गुप्ता व अन्य कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।