
पंकज कालोनी के श्री राधाकृष्ण मन्दिर में चल रही भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा
पूरनपुर। पंकज कॉलोनी के श्री राधाकृष्ण मंदिर में 3 सितंबर से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का बीती रात समापन हो गया। सोमवार को यहां हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पहुंचकर सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर में चल रहे साप्ताहिक भागवत कथा कार्यक्रम में पंडित सुलभ बाजपेई द्वारा भक्तों को कथा का रसपान कराया गया। 8 दिन तक निरंतर भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन विद्वान कथावाचक द्वारा किया गया।
इस लिंक से सजीव सुनिये भागवत-
https://youtu.be/9ZXE8NyT8kQ?si=ioiQVP_6LrRgitV5
काफी संख्या में श्रोता सभी दिन मंदिर पहुंचे और भागवत कथा सुनकर आरती पूजा में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। रविवार की रात सुदामा चरित्र की लीला के साथ संपूर्ण भागवत कथा का संक्षिप्त वर्णन कथावाचक द्वारा किया गया। सुंदर भजनों पर श्रोता झूमें, मनमोहक झांकियां भी सजाईं गईं। इसके साथ ही भागवत कथा पूर्ण हो गई। पोथी पूजन व आचार्यों को विदाई दी गई। सोमवार को मुख्य यज़वानों द्वारा हवन पूजन किया गया। इसके बाद भंडारा हुआ। भंडारे में सबसे पहले कन्या भोज कराया गया और उसके बाद अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
देखें वीडियो-
https://youtube.com/shorts/yRsUEh14YUk?si=e6mh_bT2x1rdwUfA
कॉलोनी से पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। यहां राधाकृष्ण गुप्ता, एडवोकेट मीना गुप्ता व सत्यनारायण मिश्रा, कैलाश गुप्ता, ठाकुर महेंद्र सिंह, अशोक खंडेलवाल, विशाल शर्मा एडवोकेट, जगदीश मिस्त्री, गुड्डू, विपिन मिश्रा, अनुराग अवस्थी मोहित, हर्षित मिश्रा, पवन गुप्ता, विक्की गुप्ता, हरी सिंह, सचिन गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें