
रोटरी क्लब ग्रीन ने विधायक संग अस्पतालों में बांटे फल, लगाया रक्तदान शिविर
पूरनपुर। आज गांधी जी की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर एवं दिनेश हॉस्पिटल में फलों का वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, उप जिलाधिकारी राजेश शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अनिकेत गंगवार, रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर डीके गुप्ता, सचिव प्रशांत गुप्ता, हर्ष गुप्ता, दीपक अग्रवाल, दीपक बंसल, संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता आदि ने मरीज को फलों का वितरण किया। सभी फल कपड़े के थैले में दिए गए और गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान को देखते हुए सभी से अपील की कि वह इन्हीं थैलों का इस्तेमाल करें एवं प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल न करें यह संदेश सभी को दिया गया। इसके पश्चात कोतवाल जगत सिंह द्वारा स्थानीय दिनेश हॉस्पिटल में भर्ती हुए मरीजों को फल वितरित किए।
इस अवसर पर समाज सेवी संदीप खंडेलवाल, हर्ष गुप्ता, विनय गुप्ता, विवेक खंडेलवाल, संजीव गुप्ता आदि रोटेरियन उपस्थित रहे। संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसका शुभारम्भ विधायक बाबूराम पासवान ने किया। क्लब के सदस्य संदीप खंडेलवाल ने भी रक्तदान किया, उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की। इस लिंक से सजीव देख सकते हैं-
https://youtu.be/8mXLLfzSVCQ?si=cdfu1HZGyWJfhNQc
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें