पराली न जलाने की जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को एसडीएम पूरनपुर ने झंडी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत। जिले में कृषकों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने एवं प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को उप जिलाधिकारी, पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर तहसीलदार, पूरनपुर, कृषि विभाग के दिलीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी (कृषि विभाग), अतेन्द्र कुमार प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी आदि मौके पर रहे।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध है कि वह अपने खेत से धान की कटाई उपरान्त पराली जलायें नही बल्कि उससे खाद बनाये एवं किसी भी विधिक कार्यवाही अथवा अर्थदण्ड से बचें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें