
दिन रात नेकी में जुटे गुरमेल के वरी हाउस में लगी आग
पूरनपुर। नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह के वरी हाउस में अभी कुछ देर पहले शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे वहां रखें इनवर्टर बैटरी में आग लगी और वे जल गए। साथ में और भी काफी सामान जल गया। अच्छी बात यह रही कि शोरूम के कपड़े आदि साफ बच गए। किसी तरह बिजली लाइट कटवा कर उन्होंने आग बुझवाई। इसको लेकर हड़कंप मचा रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें