
“श्री अमरनाथ जी यात्रा कथा” पुस्तक से आज सुनिए “अमरकथा की प्रस्तावना”
कवि व पत्रकार सतीश मिश्रा द्वारा श्री अमरनाथ जी की यात्रा करने के बाद लिखी गई “श्री अमरनाथ जी यात्रा कथा” पुस्तक प्रकाशित हो गई है। अब वे इस कथा का पाठ शिवशक्ति धाम मंदिर में शिव जी के समक्ष कर रहे हैं। आज तीसरे दिन भी यह क्रम जारी रहा। आज “अमर कथा की प्रस्तावना” का पाठ उन्होंने किया। नीचे दिए लिंक से सुनिए आज की कथा…
https://youtu.be/OafgOwsxHAI?si=UcW3_XMzayBxfZN8
इस दौरान श्री मिश्र की धर्मपत्नी लज्जा मिश्रा भी मौजूद रहीं और मंदिर में आरती पूजा भी की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें