पूरनपुर चीनी मिल न चलने से नाराज भाकियू ने सांसद वरुण गांधी को सौंपा ज्ञापन, जीएम को हटवाने की मांग
पूरनपुर। दिनांक 29-11-2023 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी जी को घुघचिहाई के पास उदारहा गाँव में जनसभा के दौरान चीनी मिल पूरनपुर क्षेत्र के गन्ना किसानों की दुर्दशा पर एक ज्ञापन सांसद वरूण गाँधी को सौंपा
तथा मौखिक रूप से शिकायत की है कि दिo किसान सहकारी चीनी मिल के G.M रमाकांत वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कराने व चीनी मिल की मरम्मत में हुए घोटाले की
जांच करा कर चीनी मिल के दोषी गन्ना अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाये व चीनी मिल को तत्काल चलवाया जाए l जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया की नवंबर माह में चीनी मिल ना चलने से किसान पेड़ी वाले खेतों में गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें