♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कवयित्री सम्मेलन की झलकियां : जब कवयित्रियों को मिला कवियों का समर्थन, सभी ने कहा ‘अदभुत आयोजन’

पूरनपुर। नगर में टॉप फाउंडेशन द्वारा आयोजित कवयित्री सम्मेलन की अपार सफलता से हर कोई खुश है। कार्यक्रम समापन के बाद टॉप फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सतीश मिश्र अचूक द्वारा कुछ चुनिंदा कवियों को कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देने के लिए आमंत्रित किया गया।

हिंदी साहित्य परिषद पीलीभीत के जिला अध्यक्ष संजय पांडे गौहर जी ने

चंद लाइने पढ़कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस लिंक से सजीव सुन सकते हैं

https://youtu.be/YT3Y33nOxHI?si=lzRZ0KAmdYHB3rkK

कार्यक्रम अध्यक्ष संगीता सिंघल जी द्वारा कुवारों पर सुनाई कविता का जवाब बरेली से पधारे हास्य व्यंग्य के सुप्रसिद्ध

हस्ताक्षर उमेश त्रिगुणायत अद्भुत ने दिया।

इस लिंक से सजीव सुन सकते हैं

https://youtu.be/UDeJP2d-v3o?si=ppVZ6Sd5UdFTlxtW

उनकी एक लघु रचना और सुनिए

https://youtu.be/D75W7Ja440E?si=k_rhgDRr2ZAj15g-

कार्यक्रम का समापन देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष एवं टॉप फाउंडेशन के संरक्षक

पंडित राम अवतार शर्मा जी द्वारा प्रस्तुत बजरंगबली जी को समर्पित छंद से हुआ।

इस लिंक से सजीव सुन सकते हैं

https://youtu.be/alXzfpVX2bA?si=ZCQHZT4rOmIVeSyC

इससे पहले सुप्रसिद्ध गज़लकार

अमिताभ मिश्रा ने कुछ शेर भी प्रस्तुत किये।

इस लिंक से सजीव सुन सकते हैं

https://youtu.be/gU-5ymtVDjY?si=aP-4k-BCWuUtAQEv

कुल मिलाकर कवत्रियों को कवियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और वहां मौजूद महिला

पुरुष सभी श्रोताओं ने तालियां बजाकर इस सफल प्रयोग का स्वागत किया। संयोजक व संचालक डाक्टर नीराजना शर्मा और आयोजक गिरिजा शर्मा के प्रयासों की भी सराहना हो रही है। 

इस लिंक से सुनिए निराजना जी का सुंदर काव्य पाठ 

https://youtu.be/Nkj1gH6ukCA?si=ffnz551qsxWLjHoP

इस कार्यक्रम में अपार श्रोताओं की मौजूदगी रही और नगर ही नहीं जिले का प्रथम आयोजन

होने के कारण कार्यक्रम की चर्चा खूब गूंजी।

कार्यक्रम पर काव्यमयी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कवि व अधिवक्ता अविनाश चंद्र मिश्र लिखते हैं

कवियत्री सम्मेलन से मन लिया सतीश है जीत।
याद करेगा तुमको भैय्या अपना पीलीभीत।
अपना पीलीभीत तुम्हारी साख बढ़ेगी।
यश कीर्ति भी नूतन सीढ़ी रोज चढ़ेगी।
कहें चन्द्र कविराय जमाई ऐसी स्त्री।
होगी मांग करो सम्मेलन रोज कवियत्री।।

उपरोक्त कवियों के अलावा सुप्रसिद्ध मुक्तक सम्राट डॉक्टर ऊदल राम मीत, हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर देव शर्मा विचित्र, राजेश राठौर सहित कई कई कवि सम्मेलन में मौजूद रहकर कवयित्रियों का हौसला बढ़ाते रहे।

…और पतिदेवता निभाते रहे जिम्मेदारियां

कार्यक्रम में कई कवित्रियों के पतिदेव भी आए थे परंतु उन्हें भी जिम्मेदारी निभानी पड़ी। कोई अपनी धर्मपत्नी के काव्यपाठ का वीडियो बना रहा था तो कोई उन्हें तालियां बजाकर प्रोत्साहित कर रहा था।

पत्नियों की घर पर तो रोज सुन रहे थे परंतु आज बड़े मंच से भी उन्हें सुनना पड़ा । ऐसे कई दृश्य सम्मेलन में नजर आए जो कमरों में भी कैद हुए।

कवयित्रियों के काव्यपाठ के दौरान कुछ हास्य कवि इस अंदाज में भी अपनी हंसी छुपाते नजर आए।

मेल मिलाप

सेल्फी

ग्रुप फोटो

स्वागत व अभिनंदन

सत्कार भी

खूब चला

अतिथियों द्वारा माता सरस्वती जी की पूजा करने से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था

यह पत्रकार भी रहे मौजूद

वरिष्ठ पत्रकार नवीन अग्रवाल, रमेश दद्दा, रामगोपाल कुशवाहा, राधाकृष्ण कुशवाहा, सैयद जुल्फिकार अली, अमित सिंह आदि पत्रकार कार्यक्रम में पूरे समय मौजूद रहे।

इस लिंक से देख व सुन सकते हैं कवयित्री सम्मेलन की पूरी खबर

https://samachardarshan24.com/40207/

वरिष्ठ जनों ने भी समय दिया। सभी का टॉप फाउंडेशन की तरफ से आभार।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000