बाइक सवारों ने महिला से लूटे थे 25 हजार, पुलिस ने चोरी में लिखी रिपोर्ट
पीलीभीत : 2 दिन पूर्व बैंक से नकदी निकाल कर जा रही महिला से सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने हजारों की नकदी लूट ली थी। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पूरनपुर कोतवाली पुलिस की थी। पुलिस ने लूट की तहरीर बदलवा कर अज्ञात के खिलाफ चोरी में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तकिया दीनारपुर निवासी सोमवती पत्नी साधुराम 30 जनवरी को पूरनपुर की बैंक से आवास की किस्त 25000 निकाल कर पूरनपुर माधोटांडा रोड के घर जा रही थी। जैसे ही महिला लोधीपुर के समीप पहुंची। वैसे ही पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश महिला का थैला छीनकर माधोटांडा की ओर भाग गए। घटना होने के बाद महिला ने काफी शोर शराबा भी मचाया। गुरुवार को महिला ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की तहरीर पूरनपुर पुलिस को दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने महिला की लूट की तहरीर बदलवाकर मामले को चोरी में दर्ज किया है। पूरनपुर पुलिस गंभीर आरोपों की तहरीर बदलवाने में काफी माहिर है। इस मामले में पुलिस की निंदा हो रही है।
रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें