
बाघ का बाइक पर हमला, प्रधान के माता पिता बाइक से गिरकर हुए घायल
गजरौला : ।गजरौला थाना क्षेत्र के सिरसा सरदाह के ग्राम प्रधान सोनू सिंह के पिता संतोष सिंह और माता परमजीत कौर बैंक ऑफ बड़ौदा
कंजाहरैया से अपने घर बाइक से वापस आ रहे थे। माला रिछौला रोड पर गोयल कालौनी पुलिया के पास पहले से घात लगाये बैठे बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से बाइक गिर गई और दोनों लोग
घायल हो गए। राहगीरो के शोर शराबा मचाने पर बाघ जंगल की तरफ भाग गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों का उपचार कराया गया है।
रिपोर्ट- महेंद्रपाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें