सर्दी से बचाव हेतु श्री नारायण सेवा ट्रस्ट ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

पूरनपुर। श्री नारायण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संदीप खंडेलवाल द्वारा सर्दी के प्रकोप से बचाव हेतु ग्राम मोहनापुर के बच्चों (जिनको उनके द्वारा शिक्षा भी दिलाई जाती है) को टोपी, दस्ताने, मोजे, मफलर आदि भेंट किए।

नियमित समाचार पाने हेतु हमारे व्हाट्स ऐप चैनल को फॉलो करें

https://whatsapp.com/channel/0029VaJ3I0R1iUxQkIq33P47

साथ ही सभी बच्चो से संवाद करके पढ़ाई संबंधी बातचीत भी की। पहाड़े गिनती आदि सुने और सभी से मन लगाकर पढ़ाई कर अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया।

इस लिंक से सुन सकते हैं

https://youtu.be/GbKeDS_clTM?si=BVECMCL15oHidSfu

22 जनवरी को देश दुनिया व पूरनपुर में होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की व आमंत्रण दिया और उस दिन को अत्यंत हर्षोल्लास से मनाने की अपील की।


उनके साथ नीरज प्रजापति, गिरीश कुमार, रुपेश, अजीत आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000