
रेल विभाग के खिलाफ 13 जनवरी से पूरनपुर स्टेशन पर आंदोलन शुरू करेगी भाकियू
पीलीभीत। रेल विभाग द्वारा बनाए गए अंडरपास में पानी भरने और किसानों पर फर्जी मुकदमें लिखाए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन 13 जनवरी से पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलन शुरू करने जा रही है। इसको लेकर यूनियन जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह ने अपील जारी की है।
भाकियू जिलाध्यक्ष ने जारी की यह अपील
सभी किसान भाई को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 13-01-2024 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का अनिश्चितकालीन धरना रेल विभाग के खिलाफ़ दूधिया खुरद के किसानों पर फर्जी तरीके से लिखे गए मुकदमों की वापसी की मांग व रेल विभाग द्वारा बनाये गये सभी अंडरपासो में कई-कई फुट पानी हर समय भरा रहता है इन सभी पीड़ित किसानों व ग्रामीण वासियों की गम्भीर समस्याओं को लेकर रेलवे-स्टेशन पूरनपुर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा आप सभी किसान भाईयों से मेरी हाथ जोड़ कर अपील है आप सभी किसान भाई भारी संख्या में पीड़ित किसानों के पक्ष में 11:30 बजे कल रेलवे-स्टेशन पूरनपुर पहुंच कर किसान एकता का परिचय देंl
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
आप का भाई मंजीत सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक l
जनपद पीलीभीत l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें