♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हाईटेक सिस्टम से रुकेगी खाद्यान्न की घटतौली : डीएसओ बोले ई कांटों से लिंक की जा रहीं नई ई पॉस मशीनें

कोटेदारों को मिलेंगी नई ई पास मशीनें, ई कांटे से लिंक होंगी

…पीलीभीत जिले को मिलीं 876 मशीनें, इसी माह होगा वितरण और प्रशिक्षण

..उपभोक्ताओं को पूरा खाद्यान्न देने की कवायद

https://youtu.be/WpkXclHken4?si=rn1l6nkvY3kFUIH7

(संपादक, सतीश मिश्र की रिपोर्ट)

पीलीभीत। उचित दर विक्रेता अब उपभोक्ताओं को पूरा खाद्यान्न देंगे। इसके लिए नई तकनीक अपनाई जा रही है। खाद्य विभाग द्वारा नई पास मशीन कोटेदारों को दी जा रही हैं जो ई कांटे से लिंक की जा रही हैं और उपभोक्ता द्वारा अंगूठा लगाने के बाद मशीन तभी आगे बढ़ेगी जब निर्धारित यूनिटों के हिसाब से पूरा माल ई कांटे पर रख दिया जाएगा। इन मशीनों का वितरण इसी माह किया जाएगा और सभी कोटेदारों को इन्हें चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रदेश में चल रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है परंतु कोटेदार पूरा माल आज भी नहीं देते। इस समस्या से निजात देने के लिए सरकार ने अब नई व्यवस्था लागू की है।

जिले के सभी 876 कोटेदारों को नई ई पास मशीन उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह मशीन ई कांटे से लिंक होगी और तब तक नहीं चलेंगी जब तक कांटे पर पूरा माल नहीं रख दिया जाता। इन मशीनों का वितरण कोटेदारों में इसी माह कराया जाना है। इन मशीनों को ई कांटे से लिंक किया जाएगा और कोटेदारों को उनके चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अगर यह सिस्टम चल जाता है तो उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा। विभाग द्वारा नई योजनाओं हेतु उपभोक्ताओं को निरंतर जागरूक भी किया जाता है।

काफी अच्छी होगी यह तकनीक : डीएसओ

https://youtu.be/WpkXclHken4?si=rn1l6nkvY3kFUIH7

विजनटेक कंपनी की नई ई पास मशीनें आ गईं हैं। इन्हें ई कांटे से लिंक करके कांटों पर सत्यापन व मुद्रांकन होगा। कोटेदारों को मशीन चलाने की ट्रेनिंग दिलवाई जायेगी। इसी माह सभी 876 उचित दर विक्रेताओं को नई तकनीक की यह मशीनें उपलब्ध करा दी जायेंगी। मार्च तक इन नई मशीनों से ही वितरण होगा। नई तकनीक से घटतौली पर अंकुश लगने की पूरी संभावना है। उपभोक्ताओं को पूरा माल मिलने से आने वाली छिटपुट शिकायतें भी समाप्त हो जाएंगी।


विकास कुमार, डीएसओ, पीलीभीत।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000