
यूपी बोर्ड : 16 मार्च से जिले के 2 मूल्यांकन केंद्रों पर जांची जाएंगी हाईस्कूल व इंटरमीडियट की उत्तर पुस्तिकाएं
पीलीभीत : जिले में 16 मार्च से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर जीजीआईसी और ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में दो मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिन पर 89 उप प्रधान परीक्षक और 867 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। निगरानी के लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम खोला गया है। उन्होंने बताया कि सभी उप प्रधान परीक्षक और परीक्षको को ड्यूटी आदेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। श्री चौधरी ने बताया कि परीक्षा कार्य 10 दिनों तक चलेगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें