♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बीए-बीएड स्टुडेंट्स ने नेशनल वार मेमोरियल का किया भ्रमण

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन बीए बीएड प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए दिल्ली स्थित नेशनल वार मेमोरियल, इंडिया गेट और अक्षरधाम मंदिर गए। नेशनल वार मेमोरियल पर गाइड श्री गोविन्द साह ने सभी छात्रा-छात्राओं को शहीदों के बारे में विस्तार से बताया। यह स्मारक इंडिया गेट के पास सशस्त्र बलों के शहीदों की याद में बनाया गया है। सन 1947-48, 1961 गोवा, 1962 चीन, 1965, 1971, 1987 सियाचिन, 1987-88 श्रीलंका, 1999 कारगिल और युद्ध रक्षक जैसे अन्य युद्धों के 13,300 भारतीय शहीद सैनिकों के नाम लिखे गए हैं । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को इंडिया गेट के पास 44 एकड़ में बना नेशनल वॉर मेमोरियल राष्ट्र को समर्पित किया था। इससे पहले डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने टीएमयू कैंपस से दो बसों से छात्र-छात्राओं को नेशनल वार मेमोरियल, दिल्ली के लिए लिए रवाना किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने इंडिया गेट के एतिहासिक महत्व को समझा। भ्रमण का अंतिम पड़ाव अक्षरधाम मंदिर पहुंचा। अक्षरधाम मंदिर की अद्दभुत सुन्दरता और पत्थरों पर उखेरी गयी कलाकृतियों ने सबका मन मोह लिया। शैक्षिक भ्रमण में 63 छात्रा-छात्राओं के साथ विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक लखेरा, फैकल्टी मेंबर्स में डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. शैफाली जैन, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. मुक्ता गुप्ता और श्री महेश कुमार उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000