अग्नि पीड़ित का हाल जानने पहुंची सांसद वरुण गांधी की टीम
पीलीभीत। मरौरी ब्लॉक के खरोसा शौकत नगर में रामेश्वर घर में लगी आग में तीन पशु और अन्य सामान जल कर राख हो जाने की घटना पर सांसद वरुण गांधी ने दुख व्यक्त किया है।
सांसद के निर्देश पर उनका एक प्रतिनिधिमंडल गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिला और पूरे मामले की जानकारी करने के बाद तहसीलदार और स्वास्थ्य अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मुआयना कराया तथा मुवाजा दिलाए जाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ब्लॉक के प्रभारी कुलदीप त्यागी, बबलू वर्मा, बालक राम वर्मा, नन्हेंलाल कश्यप, रेशम सिंह, रामबाबू, सूरज शुक्ला आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें