पीलीभीत मैलानी रूट से आज पहली बार गुजरेगी लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा यात्रियों की सहूलियत को लेकर लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी का संचालन वृहस्पतिवार से पीलीभीत होकर शुरू किया जा रहा है।
इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी सं. 05060 लालकुआं से प्रत्येक वृहस्पतिवार को दिनांक 25-04-2024 से 27-06-2024 तक कुल 10 फेरों के लिए संचालित की जा रही है जबकि गाड़ी सं. 05059 हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 26-04-2024 से 28-06-2024 तक के लिए 10 फेरों हेतु संचालित की जायेगी। यह गाड़ी कल 25 अप्रैल को लालकुआं से 13:35 बजे चलकर अपराह्न 3:55 बजे पीलीभीत जक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालित होने से पीलीभीत सहित आसपास के जिलों के लोगों का सफर सुगम हो जायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें