पीलीभीत से पूरनपुर पहुंची पहली ट्रेन, व्यापारियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत
ट्रेन संचालन शुरू होने की खुशी में बरसाए फूल, चालक और गार्ड का हुआ स्वागत
पीलीभीत में आज स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए। रेल विभाग द्वारा पीलीभीत जंक्शन- मैलानी जंक्शन के बीच अमान परिवर्तन के बाद आज से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। आज जब लाल कुआं-हावड़ा एक्सप्रेस यहां पहुंची तो व्यापारियों व अन्य लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। ट्रेन के गार्ड व चालक का फूल मालाएं और पटका पहनकर भव्य स्वागत किया गया। इस रूट पर पूर्व में संचालित गाडियां पुन: चलवाने की मांग व्यापारियों व स्थानीय जनता द्वारा की गई है।
आज से इस रूट पर लालकुआं हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05060 नई ट्रेन का संचालन शुरू किया गया। इससे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं आम जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई। आज चली ट्रेन का पीलीभीत और पूरनपुर स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के चालक का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया व ट्रेन के गार्ड को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कल 26 अप्रैल को भी एक ट्रेन रामनगर से लखनऊ के लिए चलेगी जो कल ही लखनऊ से वापस आयेगी। व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा विगत 5-6 वर्षों से संघर्ष का आज फल मिला है लेकिन हम सभी वर्ग के लोग पूर्व में प्रतिदिन चलने वाली रुहेलखंड एक्सप्रेस, नैनीताल एक्सप्रेस व मरुधर एक्सप्रेस एवं दिन में दो पैसेंजर फिर से संचालित करने की मांग करते हैं। इसके लिए जल्द ही एक शिष्टमंडल व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी, क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में इज्जतनगर जाकर मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर उक्त ट्रेनों को सुचारू रूप से चलने की मांग की जाएगी।
इस अवसर पर सुरेंद्र अग्रवाल, दीपक बंसल, मनोज यादव, अनिल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, राजू खंडेलवाल, सुनील गुप्ता उमेश गुप्ता, रिशु गुप्ता, महेश गुप्ता, राजेश शर्मा, मोहम्मद जाहिद खा, सौरभ पांडे, डॉ शशांक मिश्रा, विवेक तिवारी, संजय तोमर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें