पूरनपुर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी, टॉपर्स सम्मानित
पूरनपुर। आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को गन्ना कृषक स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय पुरनपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग की वर्तमान स्थिति चुनौतियां एवं निराकरण” का आयोजन किया गया |
संगोष्ठी का शुभारंभ विशेष अतिथि श्री राजेश शुक्ला उप जिलाधिकारी पूरनपुर द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया
सर्वप्रथम ऑनलाइन माध्यम से जुड़े विशिष्ट अतिथि डॉ बी वी सिंह अपर गन्ना आयुक्त द्वारा वर्तमान में चीनी उद्योग की स्थिति चुनौतियां एवं निराकरण विषय पर प्रकाश डालते हुए उसमें सुधार के उपायों पर चिंतन किया गया तत्पश्चात श्री अरुण कुमार विषय विशेषज्ञ गन्ना संस्थान लखनऊ ने चीनी उद्योग की बारीकियां को एक कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया| विशेष अतिथि श्री राजेश शुक्ला उप जिलाधिकारी पूरनपुर ने महाविद्यालय के प्राचार्य को बधाई देते हुए कहा कि गन्ना कृषक स्नात्तकोत्तर में लगातार इस तरह की संगोष्ठी का होना प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय का सही दिशा में बढ़ने को प्रदर्शित करता है |
उन्होंने महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस से पधारे अर्थशास्त्र विभाग के विभागाअध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष प्रिय ने बताया कि चीनी उद्योग को सुधारने से पूर्व गन्ना किसानों की स्थिति को समझना और उनमें सुधार करना अनिवार्य है किसानों की स्थिति में सुधार हेतु सरकार को किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वह नई-नई तकनीक के प्रयोग से उपज को बढ़ा सकें जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके। अगर देश का किसान सुदृढ़ होगा तो चीनी मील स्वतः ही विकास की गति को प्राप्त करेंगी।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने विवेकानंद पीजी कॉलेज बिजनौर से पधारी डॉ रजिया शकील विभागाअध्यक्ष अर्थशास्त्र ने चीनी मिलों की स्थिति को सुधारने हेतु सरकार द्वारा किसानों को प्रशिक्षित कर ऐसी गन्ना प्रजातियों की बुवाई पर बल दिए जाने की आवश्यकता बताई जिससे चीनी का अधिक से अधिक उत्पादन हो सके और गन्ना किसानों और चीनी उद्योग भी लाभान्वित हो सके।
बीसलपुर राजकीय महाविद्यालय से पधारे शोधार्थी कुणाल सक्सेना ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चीनी मिल की स्थिति एवं उसके सुधार का ग्राफिक्स के माध्यम से वर्णन किया।
कार्यक्रम में उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत के प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा चीनी उद्योग की वर्तमान स्थिति पर गहनता से विचार किया |
तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए.डी.एन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि गन्ना कृषक महाविद्यालय डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है और उनकी प्रेरणा से महाविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग की वर्तमान स्थिति चुनौतियां एवं निराकरण विषय पर देश-विदेश के शिक्षाविदों का चिंतन एक प्रभावकारी उपाय सरकार एवं समाज के सामने प्रस्तुत करने में सक्षम होगा,उन्होंने महाविद्यालय को इतने कम समय में तीसरी राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय गन्ना किसानों की कटौती से निर्मित एवं पोषित है अतः महाविद्यालय का फर्ज है कि वह किसानों की समस्याओं के उपाय हेतु देश प्रदेश के शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों के साथ समय-समय पर संगोष्ठी की माध्यम से चिंतन करते रहें जिससे क्षेत्र का किसान संपन्न हो सके।
इसके पश्चात महाविद्यालय सभागार में श्री राजेश शुक्ला उप जिला अधिकारी पूरनपुर व अपनी वर्तमान प्रबंधक सरदार मोहन सिंह ने तहसील के विभिन्न विद्यालयों के 12वीं कक्षा के लगभग 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर महाविद्यालय की टी शर्ट वितरण कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर सौरभ सक्सेना डॉक्टर रंजना सिंह डॉक्टर अर्निका दीक्षित डॉक्टर अरविंद दीक्षित डॉ रेखा सिंह डॉक्टर मधुर मिश्रा डॉक्टर वीके शर्मा डॉ विनोद कुमार सिंह कुमारी शोभना मिश्रा श्री शाहिद खान व श्री अंकित गुप्ता श्री अनूप शुक्ला व श्रीमती तहमीना समसी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पिंदर सिंह तथा आए हुए अतिथियों का आभार संगोष्ठी के समन्वयक डॉक्टर अरविंद दीक्षित जी ने किया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें