
पीलीभीत से बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को रवाना हुआ जत्था, गूंजे जयकारे
पूरनपुर। आज दिनांक 28 जून शुक्रवार को पूरनपुर से पांच भक्तों का एक जत्था श्री अमरनाथ यात्रा हेतु रवाना हुआ। जिसमें ठाकुरद्वारा मंदिर समिति के महामंत्री व अभा ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष हरगोविंद बाजपेई, रवि राज शर्मा, गौरव पांडे, हरिओम पांडे और गोपाल मिश्रा शामिल हैं।
इन सभी भक्तों को श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मंदिर से जयघोष व अभिनंदन के साथ रवाना किया गया। इनको अनेकों गणमान्य जनों ने पटका पहनाकर व तिलक लगाकर रवाना किया।
https://youtu.be/BXhJcP20UKU?si=YfJlfrt50dQX8xmb
सभी ने सामूहिक रूप से बाबा भोलेनाथ की आरती भी की। यह सभी भक्त 3 जुलाई को अमरनाथ बाबा के दर्शन कर 7 जुलाई को वापास आएंगे।
इस अवसर पर महेंद्र मिश्रा, पंडित अनिल शास्त्री, अमित मिश्रा, अमित खंडेलवाल, संदीप खंडेलवाल, जौली खंडेलवाल, नवनीत गुप्ता, नवनीत मिश्रा मुकेश खंडेलवाल, सुनील मिश्रा, श्री प्रकाश बाजपेई, अनुज गुप्ता सभासद एवं श्री सनातन धर्म मंदिर समिति के पदाधिकारी सदस्य व भक्तजन उपस्थित रहे। कवि व प्रकार सतीश मिश्र अचूक द्वारा “श्री अमरनाथ जी यात्रा कथा” पुस्तक भी तीर्थयात्रियों को भेट की गई।
https://youtu.be/BXhJcP20UKU?si=YfJlfrt50dQX8xmb
जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, भूखे को अन्न और प्यासे को पानी। नारा भी खूब गूंजता रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें