जन्माष्टमी महोत्सव : राधाकृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

पूरनपुर। आज सपहा स्थित पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करके यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।

प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्र के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में राधाकृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें काफी सराहा गया। भक्तिगीतों पर बच्चों ने एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत किए।

बच्चों द्वारा केक काटकर भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म महोत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण जी के बारे में जानकारी दी।

प्रबंध समिति के सतीश मिश्र, रामनाथ छोटे, हर्षित

शिवांगी, अंबिका व लज्जा मिश्रा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लवप्रीत कौर, सोनल शुक्ला, दर्शना सिंह की सक्रिय भूमिका रही। अलका सिंह, बलजिंदर कौर, अरविन्द कुमार, रामकुमार राठौर, संतोष कुमार, सुखदेव सिंह, ज्योति प्रकाश शुक्ला, अमित शुक्ला, शिव कुमार, दिनेश बाजपेई आदि शिक्षकों का भी सहयोग रहा। बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000