
पंडित जियालाल स्कूल: प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षकों ने सीखा नवाचार
पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपहा में आज शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत के परम विद्वान विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य पंडित राम अवतार शर्मा जी, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरनपुर के शिक्षक श्री प्रशांत भरद्वाज जी
https://youtu.be/JhPmRvzjl2o?si=gDxfmvaJ1fPGbSeC
श्री रियाज अहमद खान जी और श्री राजीव सिंह गौर जी
https://youtu.be/q0H_bIDy1ks?si=N33qUjj6uCjI0EwK
ने उपयोगी जानकारियां दीं। बेहतर शिक्षण, अपने विषय पर पकड़, पढ़ाने से पूर्व स्वाध्याय, सुगम शिक्षण पद्धतियां आदि नवाचार के बारे में सभी शिक्षकों ने काफी कुछ सीखा। विद्यालय के
प्रबंधक सतीश मिश्र (कवि व पत्रकार) ने भी सभी का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर सांकेतिक भाषा प्रवाह की एक एक्टिविटी भी शिक्षकों के मध्य कराई गई।
https://youtu.be/31PvkFcff7I?si=MC77EtxgcHG6b33h
प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री रामनाथ मिश्र, दीपक मिश्र, ज्योति प्रकाश शुक्ला, दिनेश बाजपेई, संतोष कुमार, सचिन तिवारी, अलका सिंह
रामकुमार राठौर, शिवकुमार, वीरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, सोनल शुक्ला, सुखदेव सिंह, दर्शना सिंह, रुचि राठौर, शिवकुमार सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें