♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दुधवा नेशनल पार्क भी पहली नबंवर को खुलेगा, तैयारियां पूरी

लखीमपुर खीरी। इतिहास में पहली बार 15 नवंबर से खुलने वाला दुधवा नेशनल पार्क इस बार 1 नवंबर से खोला जा रहा है दुधवा टाइगर रिजर्व में आने वाले सभी पर्यटकों अधिकारियों कर्मचारियों को सरकार की कोरोना गाइडलाइन का इस बार पालन करना होगा पार्क के अधिकारीयो कर्मचारीयो वन्यजीव प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है । नेशनल पार्क 1 नवंबर को देसी विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए नए रंग रूप में सजकर तैयार हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दुधवा नेशनल पार्क में थारू हट, अतिथि गृह, मचान,बाउंड्री वाल तथा फर्नीचर आदि की सफाई व रंग – रोगन आदि का कार्य कुछ जगहो पर अभी भी जोरों से जारी है, वहीं दुधवा पर्यटक ग्रहों के मैदानों तथा

वनमार्गों की घास काट कर सफाई आदि का काम भी तेजी से किया जा रहा है ।
‌ पार्क से मिली जानकारी अनुसार दुधवा पार्क में पर्यटकों को कोई असुविधा न हो और वहां का भ्रमण कर जब वापस जाएं तो अन्य पकों को भी यहां आने के लिए प्रेरित करें, इस हेतु पार्क के अंदर बहने वाले सभी नालों पर बनी पुल- पुलियाओं की मरम्मत कराकर यहां के वन मार्गों में उगी घासों एवं झाड़ -झंकार को कटवा कर सफाई करा दी गई है, वहीं था रू हट, डॉरमेट्री तथा मुख्य गेस्ट हाउस सहित सभी अतिथि ग्रहों की फिर से रंगाई पुताई करा चादर आदि बदल दी गई हैं ।।पार्क के इंटरप्रटेशन सेंटर, थारू संस्कृति पर आधारित ग्रह को भी अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बनाया गया है। जर्जर हो चुके मचानों एवं बाउंड्री वाल की मरम्मत कराकर और सुदृढ़ कर दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि पार्क में स्वयं उगे हजारों साखू,सागौन, जामुन ,पीपल ,नीम ,कैथा, गूलर आदि के पेड़ एवं झाड़ियों की रमणीय छटा देखने के लिए देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों से बहुसंख्यक पर्यटक यहां हर वर्ष-आते हैं।

वहीं यहां स्वच्छंद विचरण कर रहे अति दुर्लभ हिंसक- अहिंसक वन्यजीव जैसे बाघ ,तेंदुआ, लकड़बग्घा, भेड़िया, हाथी, गैंडा ,जंगली सुअर, नीलगाय, बारहसिंघा, सांभर ,चीतल, पाढा ,काकड़, अजगर ,सेही ,रीछ आदि वन्य पशुओं सहित यहां के विविध सरोवरों, नदी नालों की शोभा बढ़ा रहे प्रवासी अप्रवासी सैकड़ों रंग-बिरंगे पक्षी भी पर्यटकों को आकर्षित करते रहते हैं ।

पलिया के होटलों में भी हो रही सजावट

दुधवा में नए पर्यटन सत्र की अच्छी शुरुआत भांपकर पलिया ,बंसी नगर के होटलों, भोजनालयों एवं चाय नाश्ता की नई पुरानी दुकानों में भी पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं ।होटल मालिकों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं ।

पर्यटक गाइडों को भी दिए गए दिशा निर्देश
‌ पर्यटकों को दुधवा के घने जंगलों में विचरण कर रहे हिंसक वन्य पशुओं से सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्यटकों के साथ भ्रमण पर जाने वाले गाइडों को भी पार्क अधिकारियों द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।

‌पर्यटक सफारी जिप्सियों की भी चेक हो रही फिटनेस

‌ पर्यटकों को जंगल घुमाने के लिए रखी गई सफारी जिप्सियों के चालकों की लाइसेंस फिटनेस ,गाड़ी फिटनेस ,बीमा आदि के कागजात भी चेक किए जा रहे हैं । जिन वाहनों की स्थिति ठीक नहीं थी उनकी जगह नए वाहनों को मौका दिया गया है ।कोविड-19 के मद्देनजर वाहन चालकों, गाइडों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image