ऑनलाइन शिकायते निपटाने में प्रदेश में अब्बल रहा पीलीभीत, आपरेटर सम्मानित
पीलीभीत : *IGRS पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में जनपद पीलीभीत पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर IGRS कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर निर्विकार सिंह को प्रशस्ति पत्र व 500 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने हेतु चलाए जा रहे आईजीआरएस पोर्टल जो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कार्यालय से संचालित है।आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण में जनपद पीलीभीत को माह जनवरी 2019 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सोनकर द्वारा IGRS कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर निर्विकार सिंह के कार्य की सराहना की तथा प्रशस्ति पत्र व 500 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें